चोरी के शक में लड़के का अपहरण करने वाले दो गिरफ्तार

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। मुबारकपुर थाना पुलिस ने चोरी के शक में लड़के का अपरहण कर मारने पीटने के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर सम्बंधित धाराओं में जेल भेज दिया।
मुबारकपुर थाने में वादिनी ने लिखित तहरीर दिया था कि अभियुक्तों अरशद खान पुत्र मो. वसीम निवासी मिल्लतनगर थाना मुबारकपुर, इरशाद पुत्र गुलाम नबी निवासी मिल्लतनगर थाना मुबारकपुर, रईश अहमद उर्फ लल्लू पुत्र इस्तियाक निवासी मिल्लतनगर थाना मुबारकपुर, मो. शाहिद पुत्र मुनव्वर निवासी मिल्लतनगर थाना मुबारकपुर, सलमान पुत्र इरशाद अहमद निवासी मिल्लतनगर थाना मुबारकपुर द्वारा चोरी के शक मे आवेदिका के लड़के का अपहरण करके खेत मे ले जाकर खम्भे से बांध कर निर्वस्त्र कर मारे पीटे व जान से मारने की धमकी दिये तथा वीडियो बनाकर वायरल कर दिये। लिखित तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत किया।
अपराध निरीक्षक राकेश कुमार सिंह मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त में वांछित अभियुक्तों लल्लू उर्फ रईश अहमद पुत्र इस्तेयाक अहमद निवासी मिल्लतनगर थाना मुबारकपुर, सलमान पुत्र इरशाद अहमद निवासी मिल्लतनगर थाना मुबारकपुर को अशरफिया यूनिवर्सिटी के सामने मिल्लतनगर रोड़ से गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्तों को पुलिस ने सम्बंधित धाराओं में चालान कर जेल भेज दिया।
रिपोर्ट-मनीष श्रीवास्तव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *