आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। थाना अतरौलिया पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गैर इरादतन हत्या में वांछित 2 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में चालान कर दिया।
29 जुलाई को वादी विक्रांत पुत्र विजय कुमार निवासी बसहिया जनपद आजमगढ़ द्वारा लिखित तहरीर दिया कि अभियुक्तों उमापति पुत्र स्व.बखेडू, अनिल पुत्र उमापति, महेन्द्र पुत्र स्व. बखेडू, अश्वनी पुत्र महेन्द्र निवासीगण बसहिया द्वारा वादी के चाचा को आबादी की जमीन को लेकर गाली देते हुए लात घूसों व डंडे से मारा पीटा जिससे वह बेहोश हो गये। जाते-जाते अभियुक्तों द्वारा जान से मारने की धमकी भी दिया गया। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस आरोपियों की तलाश में थी। सोमवार को मुकदमा उपरोक्त से संबंधित अभियुक्तों महेन्द्र उर्फ जगन्नाथ पुत्र स्व.बखेड़ू राम व अनिल पुत्र उमापति निवासीगण बसहिया थाना अतरौलिया को उनके घर से गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में चालान करते हुए जेल भेज दिया।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार