संजरपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। सरायमीर थाना क्षेत्र के महजनी टोला निवासी विश्व हिंदू परिषद फूलपुर के पूर्व जिलाध्यक्ष अनिल कुमार सेठ के ऊपर रविवार को मॉर्निंग वॉक से घर आते समय नंदाव मोड़ पर आधा दर्जन की संख्या में हमलावरों ने जानलेवा हमला करके घायल कर दिया था। अनिल सेठ अस्पताल में भर्ती हैं जिनका इलाज चल रहा है। उनके भाई सुनील सेठ ने 6 लोगों के ऊपर प्राथमिकी दर्ज कराई थी। उक्त मामले में पुलिस ने हमलावर को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में चालान कर दिया।
विश्व हिंदू परिषद पूर्व अध्यक्ष के ऊपर हमला करने वाले आरोपियों की तलाश में पुलिस लग गई थी। मुखबिर की सूचना पर थाना प्रभारी सरायमीर यादवेंद्र पांडे ने खानपुर गांव स्थित रास्ते से हमले के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया जिसमें हेमंत जायसवाल पुत्र दिनेश जायसवाल व बद्री जायसवाल पुत्र राधेश्याम जयसवाल शामिल हैं। इस संबंध में थाना प्रभारी ने बताया कि हमले में छः लोग आरोपित किए गए थे जिसमें दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है शेष लोगों की जल्द गिरफ्तारी होगी।
रिपोर्ट-राहुल यादव