संजरपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। प्रदेश सरकार द्वारा अमृत सरोवर के लिए प्राथमिकता के तौर पर गांव के पोखरों को अमृत सरोवर नाम देकर सजाया गया सजाने के लिए धन भी दिया गया अमृत सरोवर के नाम पर मिले धन का खूब दुरूपयोग किया गया
विकासखंड मिर्जापुर अंतर्गत ग्राम पंचायत दमदियावन मे अमृत सरोवर के पोखर पर लगाए गए ईट खडन्जे 5 महीने में ही बह गए अमृत सरोवर पोखरे पर लगभग ढाई लाख की कीमत से लगा ईट खडन्जा मात्र पांच महीने मे ही बह गया अप्रैल महीने मे लगा खडन्जा हल्की सी हुई बारिश में सब बह कर जगह-जगह गड्ढा बन गया है यह तो ढाई लाख की ईट की कीमत है और भी सरकारी धन का दुरुपयोग जमकर हुआ है। इस संबंध में वीडियो मिर्जापुर राजन राय ने बताया कि जांच कराई जाएगी यदि मिट्टी बही है खड़ंजे में गड्ढा हुए हैं तो उसका फिर से मरम्मत कराकर उसको ठीक कराया जाएगा।
रिपोर्ट-राहुल यादव