गैर इरादतन हत्या में वांछित दो अभियुक्त गिरफ्तार

शेयर करे

अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय थाना पुलिस ने गैर इरादतन हत्या में वांछित अभियुक्तों की तलाश कर रही थी मुखबिर की सूचना पर दोनों आरोपियों को पुलिस ने बस स्टैण्ड के पास से गिरफ्तार कर सम्बंधित धाराओं में चालान कर जेल भेज दिया।

अतरौलिया थाना क्षेत्र के बसहिया गांव में मारपीट के बाद इलाज के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई जिससे आक्रोशित परिजनों ने सड़क पर शव रखकर जाम लगा दिया था। वही पुलिस लगातार नामजद किये गए अभियुक्तों की तलाश कर रही थी। 29 जुलाई की दोपहर में विपक्षी उमापति पुत्र स्व. बखेडू, अनिल पुत्र उमापति, महेन्द्र पुत्र स्व. बखेडू, अश्वनी पुत्र महेन्द्र, रवीन्द्र नाथ पुत्र स्व. दुखीराम निवासीगण बसहिया ने मिलकर वादी विक्रांत पुत्र विजय कुमार आनन्द के चाचा अरूण कुमार आनन्द पुत्र खडभान निवासी ग्राम बसहिया को आबादी की जमीन को लेकर गाली देते हुए डन्डें से मारा पीटा जिससे उनके सिर में गम्भीर चोट लग गयी और वह बेहोश हो गये। जिसके संबन्ध में स्थानीय थाने में मुकदमा पंजीकृत हुआ। विवेचना उपनिरीक्षक रवीन्द्र प्रताप यादव को प्राप्त हुआ। विवेचक के स्थानान्तरण के पश्चात विवेचना उपनिरीक्षक हरेन्द्र प्रताप सिंह को प्राप्त हुयी इसी दौरान 27 अगस्त को पीड़ित अरुण कुमार की इलाज के दौरान मौत हो गयी। मौत के बाद मुकदमा उपरोक्त में धारा की बढ़ोत्तरी की गई और अभियुक्त रवीन्द्र नाथ पुत्र स्व. दुखीराम का नाम प्रकाश में आया। 2 सितम्बर को उपनिरीक्षक हिरेन्द्र प्रताप सिंह मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त उमापति पुत्र स्व. बखेडू राम निवासी बसहिया थाना अतरौलिया, महेन्द्र उर्फ जगरनाथ पुत्र स्व. बखेडू राम निवासी बसहिया थाना अतरौलिया को बस स्टैंड अतरौलिया से हिरासत में लिया गया। पुलिस ने गिरफ्तार दोनों आरोपियों को सम्बंधित धाराओं में जेल भेज दिया।
रिपोर्ट-आशीष निषाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *