पटवध, आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। बिलरियागंज थाना पुलिस ने हत्या के प्रयास मेें वांछित चल रहे दो अभियुक्तों को तुर्क पड़री मोड़ से गिरफ्तार कर लिया पुलिस ने दोनों आरोपियों को सम्बंधित धाराओं में जेल भेज दिया।
बिलरियागंज थाना अंतर्गत 24 नवम्बर की रात्रि में इशरार पुत्र सुकुल्ला निवासी ग्राम पतिला गौसपुर थाना बिलरियागंज़ व प्रवीण कुमार पुत्र रामकवल निवासी जलालपुर थाना बिलरियागंज द्वारा सूचना दिया गया कि उनके लड़के को घर के बाहर खेलते समय विपक्षीगण द्वारा मारना तथा वादी व वादी के लड़कों द्वारा मना करने पर विपक्षीगण द्वारा वादी व वादी के लड़कों पर लाठी डंडा व चाकू लेकर हमला कर दिया गया व वादी के लड़के के पेट में चाकू से गम्भीर चोट पहुँचाया गया व बार दृ बार जान से मारने की धमकी दी गयी, के सम्बन्ध में बिलरियागंज थाने में मंकदमा पंजीकृत किया गया। 26 नवम्बर को उपनिरीक्षक शिवकुमार यादव मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त इसराइल पुत्र मुम्ताज निवासी पतिला गौसपुर, बिजली उर्फ अबदुल्ला पुत्र इसराइल निवासी पतिला गौसपुर को तुर्क पड़री मोड़ के पास से गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्तों के कब्जे से क्रमशः घटना में प्रयुक्त एक अदद चाकू व एक अदद लाठी बरामद हुआ। मुकदमा उपरोक्त में बरामदगी के आधार पर धारा 4/25 आर्म्स एक्ट की बढ़ोत्तरी की गयी है। गिरफ्तार अभियुक्तो को पुलिस ने सम्बंधित धाराओं में चालान कर जेल भेज दिया।
रिपोर्ट-बबलू राय