संजरपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य द्वारा अपराधियों की धर पकड़ के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए सरायमीर पुलिस ने चोरी के दो आरोपियों को तमंचा के साथ गिरफ्तार करते हुए संबंधित धाराओं में चालान कर दिया।
सरायमीर पुलिस अपराधियों की टोह में क्षेत्र भ्रमण पर थी। इसी दौरान ंमुखबिर ने सूचना दिया कि दो व्यक्ति संदिग्ध हाल में चकिया बाजार में कुछ सामान लेकर घूम रहे हैं। मुखबिर की सूचना पर विश्वास कर पुलिस जैसे ही चकिया बाजार पहुंची दो संदिग्ध व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगे। पुलिस ने दौड़ा कर दोनों को पकड़ लिया। जामा तलाशी में एक के पास से 315 बोर का तमंचा व एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। पूछताछ में उसने अपना नाम एहतेशाम उर्फ सोनू पुत्र अव्वल निवासी चकिया इब्राहिमपुर सरायमीर व दूसरे ने ओबैदुर्रहमान पुत्र रईस निवासी चकिया इब्राहिमपुर बताया। अभियुक्तों ने बताया कि 29 जनवरी को कोरोली गांव निवासी नियाज अहमद पुत्र मुस्तफा की चक्की के दुकान से चोरी किए हुए सामान को बेचने जा रहे थे। पुलिस ने गिरफ्तार दोनों को संबंधित धाराओं में चालान करते हुए जेल भेज दिया।
रिपोर्ट-राहुल यादव