लालगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराधियों की धर पकड़ के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए तरवां पुलिस ने चोरी के सामान सहित दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में चालान कर दिया।
पंचायत सहायक रेनू कुमारी निवासी ग्राम हड़ौरा थाना तरवां द्वारा थाना स्थानीय पर शिकायत की गई थी कि पंचायत भवन से अज्ञात व्यक्तियों ने इन्वर्टर और बैटरी चोरी कर लिया है जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस आरोपियों की तलाश में थी। रविवार को पुलिस ने मुकदमा उपरोक्त में प्रकाश में आये अभियुक्त संदीप यादव और देवानंद कुमार निवासीगण हड़ौरा थाना तरवां को हड़ौरा तिराहे से समय गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। अभियुक्त संदीप यादव के पास से एक तमंचा व एक जिन्दा कारतूस बरामद हुआ। पुलिस ने अभियुक्तों की निशानदेही पर चोरी किया गया एक इनवर्टर व एक बैटरी बरामद कर लिया।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद