आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। बरदह थाने की पुलिस ने रविवार को ग्राम नुआवा व बीकापुर से विवेचना के दौरान प्रकाश में आए गोकशी के दो आरोपितों को गिरफ्तार करने के साथ चापड़, चाकू, तमंचा और कारतूस बरामद किया है।
इस मामले में 5 दिसंबर को पुरसुड़ी गांव के राजेश कुमार विश्वकर्मा ने थाने पर सूचना दी थी कि गांव के पश्चिम सिवान स्थित पुराने कंुए में बोरे में भरकर कुछ फेंका हुआ है तथा पास के ही खेत में खून के निशान भी हैं। इसके आधार पर पुलिस ने गांव वालों की सहायता से बोरे को कुंए से बाहर निकलवाया। बोरा खोलने पर उसमें प्रतिबंधित पशु के शरीर का कुछ भाग मिला, जिसके आधार पर अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया। विवेचना के क्रम में मुखबिर की सूचना के आधार पर तीन लोगों मो. अनस उर्फ मुनीस उर्फ मुंसा निवासी ग्राम बक्सपुर, परवेज उर्फ कल्लू ग्राम इसहाकपुर तथा ओमप्रकाश ग्राम बागपुर का नाम प्रकाश में आया। प्रकाश में आए मो. अनस उर्फ मुनीस उर्फ मुंसा को तमंचा व कारतूस के साथ ग्राम बीकापुर से दिन के करीब 10.25 बजे गिरफ्तार किया गया। वहीं प्रकाश में आए एक अन्य आरोपित ओमप्रकाश को ग्राम नुआवा प्राइमरी पाठशाला से 12.15 बजे गिरफ्तार किया गया। अनस की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त चापड़ व चाकू भी बरामद किया गया। गिरफ्तार आरोपितों का चालान किया गया।
रिपोर्ट-सुबास लाल