आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। देवगांव पुलिस चोरी करने वाले दो अभियुक्तों को गिरफ्तार करने के लिए घेरा बंदी की थी उसी दौरान दोनों अभियुक्त आये और पुलिस पर जान से मारने की नियत से पुलिस पर फायर कर दिया पुलिस की जबाबी कार्रवाई में एक अभियुक्त के पैर में गोली लगी जिससे वह घायल हो गया।
वादी मुकदमा निक्कू यादव पुत्र लालचन्द्र यादव ग्राम माधोवपुर धराग थाना देवगांव ने थाना स्थानीय पर शिकायत किया कि कुछ अज्ञात चोरों ने मेरी बोलेरो गाडी चोरी करने का प्रयास किये जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मुकदमा पंजीकृत किया गया। 9/10 की रात्रि में कस्बा देवगांव स्थित आभुषण की दुकान से ताला तोड़कर कुछ अज्ञात चोरो ने सीसीटीवी कैमरा व दुकान मे रखे जेवरात चोरी कर लिये जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मुकदमा पंजीकृत किया गया।
21 जनवरी को प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार मिश्र मय हमराह, उप निरीक्षक संजय सिंह मय हमराह व रूद्रभान पाण्डेय मय हमराह को चिकिहिट में संदिग्ध व्यक्तियों, वाहनों की चेकिंग के दौरान मुखबिर ने सूचना दिया कि पशु चोरी, दुकान, मकान में चोरी करने वाले 2 बदमाश जिनके पास असलहा है, भीरा की तरफ से टीकरगाढ़ की तरफ आ रहे हैं। जल्दी किया जाय तो पकड़े जा सकते हैं। इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार मिश्र मय हमराह, उप निरीक्षक संजय सिंह मय हमराह व रूद्रभान पाण्डेय मय हमराह चिरकिहिट जाने वाले रास्ते पर गाडाबन्दी कर उक्त बदमाशों का इंतजार करने लगें कि कुछ समय पश्चात तेज गति से 1 मोटर साइकिल आती हुई दिखाई दी जिसे रोकने का प्रयास किया गया तो चालक ने मोटर साइकिल न रोककर चिरकिहिट की तरफ मोटर साइकिल मोड़कर भागने लगा तथा बेसो नदी के आगे जाकर कच्चे रास्ते पर मोटर साइकिल मोड़ना चाहा कि मोटर साइकिल फिसल कर गिर गयी। पीछे बैठा बदमाश भागने लगा तथा गाड़ी चला रहे बदमाश सद्दाम पुत्र शरीफ निवासी पताहना थाना सराय ख्वाजा जनपद जौनपुर हाल पता ननिहाल अताउल्लाह (मामा) पुत्र इजहारूद्दीन निवासी बक्सपुर थाना बरदह को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया। भाग रहे बदमाश को रोकने का प्रयास किया गया तो बदमाश ने जान से मारने की नियत से पुलिस बल पर फायरिंग किया पुलिस बल द्वारा पर्याप्त चेतावनी के बाद आत्मरक्षार्थ नियंत्रित फायरिंग किया गया जिसमें दूसरा बदमाश फैजान उर्फ गुल्लू पुत्र कयूम निवासी बक्सपुर थाना बरदह के बायें पैर में गोली लगी जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर इलाज हेतु सीएचसी लालगंज ले गयी। पुलिस ने अभियुक्त फैजान उर्फ गुल्लू के पास से 1 तमंचा नाजायज 315 बोर, 1 खोखा कारतूस.315 बोर व 1 जिन्दा कारतूस 315 बोर, 2 सफेद धातु की थाली व 1 जेवरात बनाने की मशीन, तथा अभियुक्त सद्दाम के पास से 1 तमंचा 303 बोर, 1 जिन्दा कारतूस .303 बोर व एक मोटर साइकिल बरामद हुआ।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार