रानीकीसराय आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय थाना क्षेत्र के एक गांव में बुधवार की देर रात घर से किशोरी को अगवा कर दो युवकों द्वारा दुष्कर्म किये जाने की घटना से सनसनी फैल गई। पीड़िता के भाई द्वारा डायल 112 पर सूचना पर हरकत में आई पुलिस दो लोगो को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। अपर पुलिस अधीक्षक नगर, सीओ नगर ने भी मौके पर पहुच किशोरी से पूछताछ की।
किशोरी घर में बरामदे हिस्से में सोई थी। बुधवार की रात तकरीबन दो बजे पहुंचे युवक किशोरी का मुहबंद कर उठा ले गये। गांव के बाहरी हिस्से मंे नहर पर ले जाकर दुष्कर्म किया। किसी तरह छूट कर किशोरी घर पहुंची और आप बीती स्वजनों से बताई। स्वजनों ने रात में डायल 112 को सूचना दी। डायल 112 ने मौके पर पहुंच सूचना आला अफसरों को दी। गुरुवार को सुबह अपर पुलिस अधीक्षक नगर, सीओ नगर मौके पर पहुंच कर किशोरी से पूछताछ की। थाना प्रभारी निरीक्षक नन्द तिवारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। दो आरोपितों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। आरोपित भी उसी गांव के है।
रिपोर्ट-प्रदीप वर्मा