आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। अवैध असलहा फैक्ट्री पकड़े जाने के मामले में फरार चल रहे अभियुक्तों को महराजगंज व अहरौला पुलिस ने मुठभेड़ में अन्तर्जनपदीय 2 असलहा तस्करों को घायल करते हुए 3 अभियुक्तांे को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में चालान कर दिया। उनके कब्जे से 2 अवैध असलहा, 4 खोखा कारतूस एवं 3 जिन्दा कारतसू तथा एक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद हुआ। पूर्व में 4 अभियुक्त गिरफ्तार हो चुके हैं।
थाना महराजगंज पुलिस ने फरार अभियुक्तों में से 2 अभियुक्तों को बुधवार की देर मुठभेड़ के दौरान कोलमोदीपुर नहर के पास से गिरफ्तार किया गया है। इनमें से एक अपराधी प्रवीण कुमार पांडे उर्फ मन्नू पांडे पुत्र इंद्रजीत पांडे निवासी खलीफतपुर थाना कप्तानगंज जो थाना कप्तानगंज का हिस्ट्रीशीटर नम्बर 10ए है और इस पर 30 मुकदमें गम्भीर धाराओं के दर्ज है। दूसरा अभियुक्त राजीव कुमार गौतम उर्फ राजू पुत्र पलटू राम ग्राम देवरा हरखपुरा थाना महाराजगंज जो अवैध शस्त्रों की खरीद फरोख्त में शामिल था। मुठभेड़ के दौरान अभियुक्त प्रवीण कुमार पांडे उर्फ मन्नू पांडे के बायें व दायें घुटने के नीचे गोली लगी है, जिसे उपचार हेतु सीएचसी महराजगंज भेजा गया जहां से सदर अस्पताल रेफर किया गया। इसके कब्जे से एक ऑटोमेटिक कार्बाइन व 2 खोखा कारतूस .32 बोर, एक पिस्टल, 2 जिन्दा .32 बोर व चोरी की एक मोटरसाइकिल बरामद किया गया है। बरामद कार्बाइन के सम्बन्ध में अभियुक्त से विस्तृत पूछताछ की जा रही है कि इसे कहां से मिली है।
इसी क्रम में थाना अहरौला पुलिस ने उपरोक्त प्रकरण में एक अन्य फरार अभियुक्त अभिषेक यादव पुत्र रामचरन यादव निवासी ऐनवा थाना जहांगीरगंज जनपद अम्बेडकर नगर को गुरूवार की सुबह ग्राम बरईपुर पथरामोड़ के पास मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया। इसके दाहिने पैर में गोली लगी है, जिसे उपचार हेतु सीएचसी अहरौला भेजा गया जहां से सदर अस्पताल रेफर किया गया है। इसके पास से एक तमंचा 315 बोर, 2 खोखा कारतूस व एक जिन्दा कारतुस .315 बोर बरामद हुआ।
इनसेट–
पुलिस टीम को मिला पुरस्कार
आजमगढ़। पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि इस पूरे प्रकरण में जनपद आजगमढ़ के साथ-साथ आस-पास के जनपद मऊ, अम्बेडकर नगर, गाजीपुर में अवैध शस्त्र की सप्लाई करना प्रकाश में आया है। पूरे गैंग की गिरफ्तारी एवं भारी बरामदगी के लिए पुलिस टीम को 25 हजार रूपये पुरस्कार दिया गया है। इसके साथ-साथ एक विशेष विवेचना टीम का गठन किया गया जो इस पूरे गैंग से पूछताछ और कहां-कहां इनके द्वारा असलहा की सप्लाई की गयी थी और कौन-कौन इसमें शामिल हैं, के सम्बन्ध में विस्तृत विवेचना कर गिरफ्तारी सुनिश्चित की जायेगी।
रिपोर्ट-सुबास लाल