आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। नगर थाना कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हत्या के प्रयास में वांछित दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में चालान कर दिया। घटना में प्रयुक्त गड़ासी बरामद कर ली।
सोमवार को जावेद व इश्तेखार निवासी ग्राम सखिया थाना कोतवाली आजमगढ द्वारा लिखित सूचना दिया कि सोमवार की शाम रिजवान अहमद अपने घर के बगल में मस्जिद के पास गांव के ही फारुक व शाहरुख व आरिफ पुत्रगण असलम के साथ आपस में गोली खेल रहे थे। खेलने को लेकर आपस में मारपीट हो गया जिसमे शारुख, फारुख, आरिफ पुत्रगण असलम द्वारा मेरे भाई रिजवान अहमद, जावेद अहमद को जान से मारने की नियत से लाठी डण्डे और धारदार हथियार से प्रहार किया गया जिसमे रिजवान के सीने में काफी गम्भीर चोटे आयी व जावेद के दाहिने अगूठे में भी काफी चोटे आयी व जुबेर, इफ्तेखार को भी चोटे लगी है। इफ्तेखार के सिर में गम्भीर चोट लगी है। पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश में थी। मंगलवार को चेकिंग के दौरान हाफिजपुर चौराहा के पास से मुकदमा उपरोक्त से संबंधित अभियुक्त शाहरुख पुत्र असलम व फारुक पुत्र असलम निवासीगण सखिया थाना कोतवाली को गिरफ्तार कर चालान कर दिया।
रिपोर्ट-प्रमोद कुमार यादव