आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाये जा रहे अभियान के क्रम में कार्रवाई करते हुए थाना जीयनपुर पुलिस ने चोरी की मोटर साइकिल के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में चालान कर दिया।
बीते 26 जून को दुर्गा प्रसाद गुप्त पुत्र महंगू प्रसाद निवासी ग्राम अंजान शहीद थाना जीयनपुर ने प्रार्थना पत्र दिया कि मेरी मोटर साइकिल अंजान शहीद बाजार से चोरी हो गयी है। मुकदमा दर्ज कर पुलिस घटना की छानबीन में जुटी थी। मंगलवार को पुलिस ने अभियुक्त विशाल सिंह पुत्र स्व.आद्या प्रसाद सिंह निवासी कोल्हूखोर थाना जहानागंज व अशोक चौहान पुत्र मिता चौहान निवासी मेघई खास थाना जीयनपुर को अशरफपुर जाने वाले मार्ग के पास से गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्तों के कब्जे से चोरी की एक अदद मोटर साकिल बरामद हुई।
रिपोर्ट-प्रमोद कुमार यादव