अवैध असलहा के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। आतंकवाद निरोधक दस्ता लखनऊ व थाना कोतवाली नगर की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा जज्जी मैदान के पास से दो अभियुक्तों को अवैध असलहा के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने उनके पास से 10 अवैध पिस्टल. 32 बोर, 20 मैगजीन, 2 जिन्दा कारतूस 32 बोर, 2 मोबाइल फोन बरामद किया।
आतंकवाद निरोधक दस्ता व कोतवाली पुलिस़ को कइ दिनो से सूचना प्राप्त हो रही थी कि जनपद के रहने वाले कुछ व्यक्ति गैर प्रान्त से अवैध शस्त्र लाकर जनपद व इसके आस-पास के जनपदो में खरीद-फरोख्त में संलिप्त है। उक्त सूचना पर पुलिस जांच में जुट गयी। मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि राम शब्द यादव अवैध शस्त्र लेने हेतु गैर प्रांत गया हुआ है जो आज बस से आजमगढ़ आ रहा है। मुखबिर की इस सूचना पर शहर के जजी ग्राउण्ड मैदान के पास घेराबन्दी करके अभियुक्तो का इन्ताजार करने लगे कुछ देर बाद 2 व्यक्ति काला बैग लिये हुए पहले से खडी मारुति आल्टो कार में बैग रखते हुए बैठने वाले ही थे कि संयुक्त पुलिस टीम द्वारा कार मे बैठे एक अभियुक्त व कार मे बैठने का प्रयास कर रहे अभियुक्तो मे से एक को गिरफ्तार कर लिया गया तथा अंधेरे का लाभ उठाकर एक सहयोगी फरार हो गया। गिरफ्तार 2 अभियुक्तो में रामशबद यादव उर्फ मन्त्री उर्फ बुढ़वा पुत्र हरदेव यादव निवासी रसीदाबाद थाना जीयनपुर तथा दूसरा संजय यादव पुत्र शिवपूजन यादव निवासी ग्राम गजहरा कारूपार पोस्ट लोहरा थाना मुबारकपुर को पुलिस ने शनिवार की भोर में जज्जी मैदान के पास से गिरफ्तार कर लिया। भागे हुये अभियुक्त के बारे में पुछे जाने पर अभियुक्त रामशबद ने बताय कि वह मेरा लडका कमलेश कुमार यादव है। गिरफ्तार अभियुक्तो के कब्जे से पुलिस ने 10 अवैध पिस्टल, 32 बोर, 20 मैगजीन, 2 जिन्दा कारतूस 32 बोर, 2 मोबाइल फोन बरामद किया गया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को सम्बंधित धाराओं में चालान कर जेल भेज दिया।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *