हत्या की घटना का अनावरण, दो अभियुक्त गिरफ्तार

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। हत्या की घटना में वांछित चल रहे दो अभियुक्तों को पुलिस ने मण्डोही से बहिरादेव मन्दिर जाने वाली रोड के पास से पुलिस ने गिरफ्तार कर सम्बंधित धाराओं में जेल भेज दिया।

वादी रामबली राजभर पुत्र स्व. मोती निवासी नाऊपुर थाना अतरौलिया मय ग्राम प्रधान विजय कुमार यादव पुत्र दयाराम यादव के साथ थाने पर आकर लिखित तहरीर दिये कि उनके दामाद संजीव पाण्डेय उर्फ संजू व बृसकेतु सिंह उर्फ सुजीत के मध्य गाडी आगे पीछे करने की बात को लेकर आपस मे विवाद किया जा रहा था उसी दौरान अवधेश नरायण सिंह व भगवान सिंह भी मौके पर आ गये जिससे विवाद और अधिक बढ गया। अपने दामाद के साथ हो रहे विवाद की सूचना पर प्रार्थी की पत्नी रमावती देवी, पुत्री कीर्ती व भाई की पत्नी विमला देवी मौके पर आकर बीच-बचाव कर रही थी, उसी दौरान अचानक प्रार्थी की पत्नी रमावती देवी उम्र 52 वर्ष के कमर के दाहिनी तरफ गोली लग जाने, जिससे जमीन पर गिर जाने, जिन्हे दवा इलाज हेतु सदर अस्पताल ले जाते समय उनकी मृत्यु हो जाने तथा शव को सदर अस्पताल मे रखने के संबंध मे दाखिल किया गया।
रविवार को अमित कुमार मिश्र मय विनय कुमार यादव, संतोष कुमार, जफर अयूब मय हमराह, गोविन्द मौर्या के साथ देखभाल क्षेत्र, चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन , पेडिंग विवेचना व तलाश वांछित व वारंटी में मदियापार मोड़ पर मौजूद थे कि मुखबिर खास द्वारा सूचना दी गयी कि हत्या के मुकदमे से सम्बंधित अभियुक्त चार पहिया वाहन से कहीं जाने के फिराक में मण्डोही से बहिरादेव मन्दिर जाने वाली रोड से 200 मी0 अंदर खड़े है। मुखबिर खास की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुँचकर अभियुक्तों अवधेश नारायण सिंह उर्फ चुन्नू सिंह पुत्र स्व0 सीताराम सिंह, निवासी ग्राम नाउपुर, थाना अतरौलिया, संजीव पाण्डेय उर्फ संजू पुत्र रामसागर पाण्डेय, निवासी ग्राम मुस्तफाबाद थाना अहिरौली, जनपद अम्बेडकरनगर को गिरफ्तार किया। अभियुक्त अवधेश सिंह उर्फ चुन्नू सिंह के निशानदेही पर अभियुक्त चुन्नू सिंह के मुर्गी फार्म के पास से एक अदद पिस्टल, दो अदद मैगजीन जिसमे से एक मैगजीन मे एक अदद जिन्दा कारतूस तथा घटना मे प्रयुक्त चार पहिया वाहन बरामद किया गया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को सम्बंधित धाराओं में जेल भेज दिया।
रिपोर्ट-सुबास लाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *