जालसाजी कर जमीन बैनामा कराने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

शेयर करे

मुबारकपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना के कुशल निर्देशन में एस.के सिंह थानाध्यक्ष रानी की सराय द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर नकेल कसने का बदरस्तूर कार्य जारी है जिसकी चर्चा क्षेत्र में जोरों पर चल रही है।
ओमप्रकाश सरोज पुत्र स्व. बालकिशुन सरोज ग्राम जलालपुर थाना रानी की सराय द्वारा पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र दिया कि 10 फरवरी को मेरे गाँव के अवधेश सरोज और उनके साथी कैलाश सरोज प्रार्थी द्वारा पूर्व में किये गये एग्रीमेन्ट तोड़वाने और प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास दिलाने के नाम पर गफलत में डालकर फोर ह्ववीलर से आजमगढ़ ले जाकर गाड़ी में ही गाली गलौज देते हुए जान से मार डालने की धमकी देकर जबरजस्ती शराब पिलाकर मारपीट कर हाइवे की जमीन की रजिस्ट्री करा लिये तथा अंगूठा निशान लगवा कर आवेदक के खाते से 80,000/- अस्सी हजार रुपये निकलवाकर ले लिये तथा आधार कार्ड भी रख लिये है। जिसके सम्बन्ध मंे स्थानीय थाने में अवधेश सरोज आदि के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया। तभी से श्री सिंह के जवाब पुलिस उ.नि. संतोष कुमार यादव अपराधियों को पकड़ने के लिए अनवरत कार्य जारी रखा कि मुखबिर ख़ास से बुधवार समय 13.20 पर सूचना मिली कि उपरोक्त मुकदमा में वांछित अभियुक्तों 01. अवधेश कुमार पुत्र परदेशी, कैलाश सरोज पुत्र टीमल निवासी डिहिया जलालपुर थाना रानी की सराय जनपद आजमगढ़ कहीं भागने के फिराक में है मुखबिर के बताए स्थान कस्बा रानी की सराय से पुलिस ने अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को सम्बंधित धाराओं में चालान कर जेल भेज दिया।
रिपोर्ट-मनीष श्रीवास्तव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *