आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। तहबरपुर थाना पुलिस ने जमीन हथियाने के लिए अपने पिता को प्रताड़ित कर आत्महत्या के लिए प्रेरित करने वाले दो अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर सम्बंधित धाराओं में जेल भेज दिया।
तहबरपुर थाना क्षेत्र के चकिया दूबेरामपुर निवासी राजनिषाद पुत्र अच्छेलाल निषाद ने 21 जुलाई को थाने में शिकायत किया था कि वादी की माता ऊषा देवी तथा इन्द्रजीत पुत्र अज्ञात ने वादी के पिता से जमीन अपने नाम लिखने से मना करने पर दोनों ने वादी के पिता को प्रताडित व बेइजत्त किया जिससे वादी के पिता ने परेशान होकर फांसी लगा ली जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर ऊषा देवा पत्नी स्व. अच्छेलाल निषाद साकिन चिकिया दुबेरामपुर थाना तहबरपुर इन्द्रजीत पुत्र हरिश्चन्द्र साकिन अलहनी थाना कप्तानगंज के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया। तहबरपुर थाने के उप निरीक्षक उमाकान्त शुक्ल मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त में वांछित अभियुक्तों ऊषा देवी पत्नी स्व. अच्छेलाल निषाद साकिन चिकियादुबेरामपुर थाना तहबरपुर, इन्द्रजीत पुत्र हरिश्चन्द्र साकिन अलहनी थाना कप्तानगंज को तहबरपुर तिराहे से गिरफ्तार किया। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों का सम्बंधित धाराओं में जेल भेज दिया।
रिपोर्ट- प्रमोद यादव /ज्ञानेन्द्र कुमार