आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। शहर कोतवाली पुलिस और गाजियाबाद एसटीएफ टीम की कार्रवाई में सोमवार को 55 हजार के इनामी लुटेरे सहित दो आरोपित हत्थे चढ़ गए। पकड़े गए कपिल के ऊपर लखनऊ समेत विभिन्न थानों में 15 मुकदमें दर्ज हैं। उसके ऊपर परिक्षेत्र स्तर पर 50 और हरियाणा में 5 हजार का इनाम घोषित था।
इस मामले में सुभाषचन्द पाण्डेय पुत्र श्रीनाथ पाण्डेय निवासी डिफेन्स कालोनी हीरापट्टी, थाना कोतवाली की ओर से शहर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि 19 फरवरी को सुबह करीब 10.15 बजे पत्नी विजय लक्ष्मी पाण्डेय घर के सामने झाडू लगा रही थीं कि उसी समय एक आदमी बाइक से आया और उसी के साथ दूसरा आदमी पैदल था। दोनों ने पत्नी को धक्का देकर कान की बाली और गले की सोने की चेन खींचकर भाग गया। तहरीर के आधार पर लूट का मुकदमा पंजीकृत किया गया।
एसटीएफ गाजियाबाद यूनिट व थाना कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम आरोपितों की तलाश में जुटी थी कि सूचना के आधार पर
टारोपितों कपिल निवासी डेरा भागीरथ थाना झिंझाना जनपद शामली व विजय कुमार उर्फ धनराज निवासी खानपुर कला थाना झिंझाना जनपद शामली को तमसा नदी पुल पश्चिमी छोर ग्राम मोजरापुर से मुबारकपुर जाने वाली सड़क से गिरफ्तार किया गया। विजय कुमार उर्फ धनराज के कब्जे से एक तमंचा व कारतूस बरामद हुआ।
पुलस की पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि 19 फरवरी को हीरापट्टी में साथी शोभित उर्फ कल्लू गौतम व सुमित रैदास के साथ व एक साथी और के साथ मिलकर एक महिला का गले का सोने का चेन छीनकर भाग गए थे। इसमें शोभित उर्फ कल्लू व सुमित पहले ही पकड़े गए।
इनसेट–कपिल पर लखनऊ में 15 और विजय पर नौ मुकदमें
आजमगढ़। लूट के मामले में गाजियाबाद एसटीएफ टीम के सहयोग से पकड़े गए आरोपित शातिर अपराधी हैं। इसमें कपित पर लखनऊ में 15 तो विजय पर नौ मुकदमें दर्ज हैं।
इनसेट–आरोपितों को गिरफ्तार करने वाली टीम में यह रहे शामिल
आजमगढ़। आरोपितों को गिरफ्तार करने वाली टीम में एसआइ अक्षय परवीर कुमार त्यागी, हेड कांस्टेबल जय कुमार, आरक्षी राजन कुमार, मुकेश सिंह, सुनील कुमार, एसटीएफ टीम गाजियाबाद यूनिट के एसआइ देवेन्द्रनाथ दूबे, चौकी प्रभारी बलरामपुर, एसआइ राज नारायण पांडेय चौकी प्रभारी बदरका, हेड कांस्टेबल सतीश यादव, आरक्षी राजन कुमार, जितेन्द्र यादव, मार्तण्ड कुमार शामिल रहे।
रिपोर्ट-सुबास लाल