आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद आजमगढ़ जिले में बीस हजार से ज्यादा विद्यार्थियो ने सदस्यता ग्रहण किया है। शिक्षक सदस्यता के क्रम में 500 शिक्षकों ने भी सदस्यता लिया है। उक्त आशय की जानकारी देते हुए संगठन मंत्री शिवम पाण्डेय ने बताया कि विद्यार्थी परिषद अनुशासित एवं राष्ट्रवादी छात्र संगठन है। विद्यार्थी परिषद के कार्यों से प्रभावित होकर भारी मात्रा में विद्यार्थी आजमगढ़ समेत पूरे देश भर के विद्यार्थी जुड़ रहे हैं। विद्यार्थी परिषद हमेशा कहती है कि छात्र कल का नहीं आज का नागरिक है। ज्ञान शील एकता का मूल मंत्र लेकर छात्रहित, समाजहित एवं राष्ट्रहित के लिए कार्य करने वाला यह संगठन युग प्रवर्तक स्वामी विवेकानंद जी को अपना आदर्श मानती है।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार