आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। देवगांव कोतवाली क्षेत्र के गड़ौली के पास चेकिंग के दौरान पुलिस व बदमाशों में मुठभेड़ हो गयी। पुलिस द्वारा जबाबी कार्रवाई में की गयी फायरिंग से 25 हजार का ईनामिया कुन्नू कंकाली के पैर में गोली लगी जिससे वह गीर गया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
देवगांव प्रभारी गजानंद चौबे मय हमराह के साथ चेकिंग के दौरान रूद्रपुर चेवार तिराहे पर मौजूद थे जहां कुछ देर बाद देवगांव की तरफ से स्वाट टीम प्रभारी विनय कुमार दूबे मय हमराह भी आकर मिले। जनपद में घटित घटनाओं में फरार चल रहे अभियुक्तो की गिरफ्तारी के संबंध में आपस में बातचीत के दौरान जरिये मुखबिर से सूचना मिली कि अन्तर्जनपदीय इनामी अपराधी बिना नम्बर लगी चोरी की पिकअप वाहन के साथ केराकत-देवगांव मार्ग पर करिया गोपालपुर की तरफ से गड़ौली होकर बुढ़ऊ बाबा आकर अपने साथियों के साथ मिलकर बकरी, भैंस चोरी करने की फिराक में है। इस सूचना पर योजना के अनुसार स्वाट टीम गड़ौली में घेराबंदी करने चली गयी और प्रभारी देवगांव मय हमराह के साथ जयगुरुदेव आश्रम जाने वाले रास्ते के पास मोड़ पर आने जाने वाले गाड़ीयों को रोककर चेक करने लगे कुछ देर बाद स्वाट टीम द्वारा बताया गया कि एक सफेद रंग की पिकअप गाड़ी बुढ़ऊ बाबा की तरफ जा रही है। इस सूचना पर सरकारी वाहन को आड़ी तिरछी खड़ी कर रोड़ ब्लाक कर गड़ौली की तरफ से आने वाले पिकअप वाहन का इन्तेजार करने लगे। पुलिस टीम को देखकर चालक गाड़ी रोककर पीछे की तरफ जाने लगा। पीछे से स्वाट टीम के आने व प्रभारी देवगांव द्वारा गाड़ी की तरफ बढ़ने पर ड्राइवर पिकअप को बाये तरफ ग्राम सारंगपुर की ओर जाने वाले कच्चे रास्ते पर मोड़ कर भागने लगा खराब रास्ते के कारण पिकअप वाहन फंस गया।
ड्राइविंग सीट पर बैठा व्यक्ति गाड़ी से उतर कर भागने लगा पुलिस बल द्वारा चारो तरफ से घेरने का प्रयास किया तो भाग रहे व्यक्ति ने जान से मारने की नियत से पुलिस टीम पर एक फायर किया। थाना प्रभारी देवगांव व निरीक्षक रूद्रभान पाण्डेय द्वारा आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्यवाही में एक-एक राउण्ड फायर किया गया जिससे बदमाश के दाहिने पैर में गोली लगी और वह जमीन पर गिर गया। पुलिस ने उसकी पहचान 2500 ईनामियां कुन्नू कंकाली के रुप में की। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर उपचार के लिए जिला अस्पातल में भर्ती कराया।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार