बाराह क्रिकेट कप प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ

शेयर करे

तरवां आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। पल्हना विकास खंड के पकड़ी कला ग्राम सभा में बाराह कप क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। उद्घाटन भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष ध्रुव सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष लालगंज ऋषिकांत राय और बाराह मंदिर के महंत श्याम नारायण दास ने फीता काट कर किया।
सर्वप्रथम पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया गया। बाराह कप क्रिकेट प्रतियोगिता पूर्वांचल का बहुत ही प्रतिष्ठित टूर्नामेंट है जो विगत 35 वर्षों से अपने नियत तिथि 25 दिसंबर से प्रारंभ होकर नियत तिथि 31 दिसंबर पर समाप्त होता है। आयोजनकर्ता दीपक सिंह, रबिषेक सिंह सिद्धू, संदीप सिंह, राजू सिंह, रवि सिंह, रविकांत सिंह के नेतृत्व में पूरे ग्राम सभा के सहयोग से इस टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। मौके पर कप्तान सिलु सिंह, पंकज सिंह, अविनाश सिंह, विशाल विश्वकर्मा, अतुल सिंह, गौरव सिंह सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता और क्षेत्रीय जनता मैच का लुफ्त उठाने के लिए उपस्थित रही। समाचार लिखे जाने तक उद्घाटन का पहला मैच बैरीडीह लालगंज और सैदपुर के मध्य खेला जा रहा था। बैरिडीह ने अपने 10 ओवर के खेल में ऑल आउट होकर सैदपुर को 67 रनों का लक्ष्य दिया था।
रिपोर्ट-दीपक सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *