टीवीएस की दो नई बाइक की हुई लांचिंग

शेयर करे

बिलरियागंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय विकासखंड के स्टार मोटर्स टीवीएस गुलवा गौरी नसीरपुर द्वारा बृहस्पतिवार को टीवीएस की दो नई बाइक की लॉन्चिंग और लकी ड्रा कूपन वितरण का कार्यक्रम धूमधाम से किया गया।
सर्वप्रथम टीवीएस मोटर कंपन्नी के मैनेजर आदित्य नारायण पाठक ने टीवीएस अपाचे 4वी यूएसडी 160 सीसी और रेडार आईगो 125 सीसी बाइक की लॉन्चिग करते हुये लोगो से बताया कि टीवीएस विश्व की दूसरे नम्बर की दो पहिया वाहन निर्माता कम्पनी है। यह चलाने में काफी आरामदायक के साथ साथ सभी प्रकार के नये फीचर से सुसज्जित है और युवाओं में काफी लोकप्रिय है। वही स्टार टीवीएस के प्रोपराइटर मो अफसर आजमी व शकील अहमद ने बताया कि हमारे यहाँ सितम्बर से लेकर 31 दिसम्बर तक टीवीएस की गाड़ियों पर लकी ड्रा स्किम चल रही थी। जिसको लेकर आज लकी ड्रा प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमें अधिक संख्या में लोग उपस्थित रहे। प्रतियोगिता में कूपन को थानाध्यक्ष बिलरियागंज सुनील कुमार दुबे द्वारा खोला गया। जिसमे प्रथम विजेता रमेश को फ्रिज, द्वितीय विजेता ननकू राम को एलईडी टीवी, तृतीय विजेता दीपिका को स्मार्ट फोन और चौथे बिजेता को मोबाइल दिया गया। इसके साथ 150 लोगो को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। इस अवसर पर ट्रेटरी मैनेजर आदित्य नारायण पाठक ने कहा की कंपन्नी की जो भी स्किम होगी वह ग्राहकों को अवश्य मिलेगी। उन्हें अच्छी बेहतर सेल्स सर्विस फाइनेंस की व्यवस्था शोरूम में रहेगी। जिसके लिये उन्हें दूर नही जाना पड़ेगा। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मण्डल जिला महामन्त्री दुर्गा प्रसाद गुप्त, सौरभ पाण्डे, अबुजर, मो फैसल, साहिल शर्मा, अमित गुप्ता, हाफिज कौशल, विनय मोदनवाल और अम्बिका प्रजापति आदि लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-तारकेश्वर मिश्र

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *