आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल की अध्यक्षता में शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में विश्व क्षय रोग दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के अन्तर्गत टीबी मुक्त ग्राम पंचायत सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
जिलाधिकारी ने टीबी मुक्त करने वाली ग्राम पंचायतों को बधाई दी एवं कहा कि इसी तरह अपने ग्राम को टीबी मुक्त बनाये रखें, जिससे आस-पास के ग्राम पंचायतें भी जागरूक होंगी। निक्षय मित्र एवं अन्य संस्थाओं द्वारा टीबी मरीजों को गोद लेकर उनको टीबी मुक्त करने की दिशा में कार्य किया जा रहा है, वे बधाई के पात्र हैं। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री के लक्ष्य के अनुसार ही हमारा भी लक्ष्य होना चाहिए।
मुख्य चिकित्साधिकारी डा.अशोक कुमार ने बताया कि जनपद में कुल 1811 ग्राम पंचायतें हैं। वर्ष 2023 में 43 ग्राम पंचायतें टीबी मुक्त घोषित हो चुकी हैं। वर्ष 2024 में 225 ग्राम पंचायतें टीबी मुक्त घोषित हो चुके हैं, जिसमें से 15 ग्राम पंचायतें वर्ष 2023 में भी टीबी मुक्त घोषित हुई थी।
जिलाधिकारी ने वर्ष 2023 की 15 टीबी मुक्त ग्राम पंचायतों को प्रशस्ति पत्र एवं महात्मा गांधी की प्रतिमा देकर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही टीबी मरीजों को टीबी किट वितरित करने पर अंबिका सेवा संस्थान बिन्द्रा बाजार से अभिषेक उपाध्याय, वेदान्ता स्कूल आफ नर्सिंग पैरामेडिकल कालेज आजमगढ़ डा.विशाल जायसवाल, प्रयास सामाजिक संगठन से रंजीत सिंह को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। साथ ही जिलाधिकारी द्वारा टीबी रोग से मुक्त होने वाले (टीबी चैम्पियन) पुष्पा यादव एवं अमरनाथ यादव को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
रिपोर्ट-सुबास लाल