फूलपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। प्रातः स्मरणीय कवि कुलभूषण परम संत गोस्वामी तुलसीदास जी की जयंती श्रावण शुक्ल सप्तमी बुधवार को श्रीराम जानकी मंदिर (आचारी बाबा) प्रांगण में हर्षाेल्लास के साथ मनायी गयी। तुलसी दास के जीवन परिचय व उनके योगदान विषय पर संभाषण का आयोजन किया गया जिसमंे सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, दयानन्द विद्यालय, सहित अन्य विद्यालय के छात्रों ने भाग लिया। प्रतिभावान छात्रों को सत्यार्थ प्रकाश, अंग वस्त्र, दिवार घड़ी से सम्मानित किया गया। जन जागृति हेतु हनुमान चालीसा वितरित किया गया। अन्य वक्ताओं ने तुलसीदास जी के योगदान पर अपनी बात रखी।
मुख्य वक्ता राजेन्द्र प्रसाद आर्य मुनि ने भगवान श्रीराम के आदर्श गुण, तथा गोस्वामी तुलसीदास जी के लेखन प्रबन्ध पर गंभीरता से प्रकाश डाला। कार्यक्रम की अध्यक्षता महंत केशव नाथ जी तथा संचालन जितेंद्र मिश्र ने किया। विशिष्ट वक्ता डॉ.राजेंद्र प्रसाद आर्य तथा कार्यक्रम के संयोजक समाजसेवी चिंतक अरविन्द कुमार उपस्थित रहे। इस अवसर पर हरिश्चंद एडवोकेट, राम सेवक सोनकर, राजेश मोदनवाल चुट्टूर, ऋषि तिवारी, अतुल कुमार, संजीव मौर्य, डा.सचिन, विमलेश आर्य, उत्कर्ष, अलंकृत आर्य, भृगुनाथ, मनोज, कांति देवी, सृष्टि तिवारी, जयश्री रावत, आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम संयोजक अरविन्द कुमार ने आभार ज्ञापित किया।
रिपोर्ट-मुन्ना पाण्डेय