लालगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। मंगलवार को लालगंज विकास खंड सभागार में खंड विकास अधिकारी आलोक कुमार सिंह की अध्यक्षता में क्षय रोग (टीबी) उन्मूलन के संबंध में गोष्ठी हुई। गोष्ठी में क्षय रोग उन्मूलन के संबंध में केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की विस्तार पूर्वक जानकारी दी गयी।
राकेश दुबे ने बीमारी के लक्षण व रोकथाम हेतु जानकारी दी। बताया कि यदि उनके क्षेत्र में कोई भी इस बीमारी से ग्रस्त व्यक्ति मिलता है तो उसका सरकारी अस्पतालों में मुफ्त उपचार किया जाता है तथा मुफ्त दवा प्रदान की जाती है। इसका अविलंब इलाज कराया जाना चाहिए। यदि एक मरीज का इलाज नहीं होगा तो एक मरीज के नाते मरीजों की संख्या बढ़ती जाएगी। जिससे यह बीमारी भयानक रूप धारण कर सकती है जो जानलेवा साबित होती है। इस अवसर पर एडीओ पंचायत ओम प्रकाश सिंह, प्रधान राम लखन चौहान, अजीत प्रजापति, ग्राम विकास अधिकारी अवधेश सिंह, ऋषिकेश प्रजापति, लालमन यादव, प्रमोद सरोज, धर्मेंद्र सरोज, सत्येंद्र कुमार, उपेंद्र कुमार, गणतंत्र श्रीवास्तव, बाल गोविंद यादव, राकेश यादव, राजकुमार गुप्ता आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद