अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। किसान बिजली बिल माफ़ी उत्तर प्रदेश के किसानों के लिए बहुत बड़ी सुविधा होगी। प्रदेश सरकार की तरफ से दी जा रही इस सुविधा का लाभ बिजली बिल बकाया वालों को दिया जाएगा। उत्तर प्रदेश में बिजली बिल माफी योजना को बढ़ाकर अंतिम तारीख 30 जून कर दिया गया है, जिसमें किसान उपभोक्ताओं को 100 प्रतिशत बिजली बिल माफी का लाभ दिया जा रहा है। इस योजना के आनलाइन रजिस्ट्रेशन किये जा रहे हैं तो किसी भी जन सेवा केंद्र से रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। अतरौलिया विद्युत उपखंड अधिकारी बृजेश कुमार राव ने बताया कि सभी बिजली बिल किसानों को नोटिस व अन्य माध्यमों से अवगत कराया जा रहा है। अंतिम तिथि 30 जून तक है इसलिए जल्द से जल्द अपना रजिस्ट्रेशन करवाकर इस योजना का लाभ प्राप्त करें। किसी भी शिकायत या सुझाव के लिए विद्युत उपखंड पर संपर्क कर समस्या का समाधान पाएं।
रिपोर्ट-आशीष निषाद