आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। शासन के आदेशानुसार ”भूजल सप्ताह-2024“ के अन्तर्गत भूगर्भ जल विभाग खण्ड आजमगढ द्वारा मंगलवार को भूजल संचयन, संवर्धन एवं इसके संरक्षण हेतु प्रचार-प्रसार वाहन को मुख्य विकास अधिकारी परीक्षित खटाना द्वारा विकास भवन से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। इस वर्ष के कार्यक्रम का मुख्य विचार बिन्दु ”जल संरक्षण का करो प्रयास-जल ही जीवन की आस‘‘ पर केन्द्रित है।
”भूजल सप्ताह-2024“ के इस आयोजन को शासन स्तर पर जारी निर्देशों के क्रम में मण्डल स्तर पर भूगर्भ जल विभाग द्वारा एवं जनपद स्तर पर लघु सिंचाई विभाग द्वारा पूरे सप्ताह विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से आयोजित किया जायेगा। भूजल सप्ताह का मुख्य उद्देश्य भूजल के संचयन, संवर्धन एवं इसके विवेकपूर्ण उपयोग व वर्तमान में उत्पन्न भूजल संकट को रोकने, शहरी क्षेत्रो में वर्षा जल संचयन प्रणाली अपनाने व विभिन्न रिचार्जिंग विधा को अपनाने के प्रयासांे पर आधारित है। इसी क्रम में जनपद के तहसील, पोस्ट ऑफिस इत्यादि विभागों, स्थानों पर पोस्टर बैनर एवं पम्पलेट के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया गया तथा जन-मानस को इसके प्रति प्रेरित किया गया। इस अवसर पर संजय सिंह जिला विकास अधिकारी तथा भूगर्भ जल विभाग के आनन्द प्रकाश हाइड्रोलॉजिस्ट, राशिद अली अवर अभियन्ता एवं कार्यालय के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-सुबास लाल