निजामाबाद आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय थाना क्षेत्र के दत्तात्रेय पावर हाउस के सामने अवैध शराब लदी ट्रक पलट गयी। जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहंुचकर जांच मेें जुट गयी।
निजामाबाद थाना क्षेत्र के दत्तात्रेय पावर हाउस के सामने मंगलवार की रात एक ट्रक पलट गयी। सुबह ग्रामीणों ने इसकी सूचना थाना प्रभारी को दिया कि एक ट्रक पलट गयी है जिसमें भारी मात्रा में शराब लदी हुई है और चालक व खलासी फरार हो गए हैं। बता दें कि शराब को छिपाने के लिए चारों तरफ से ट्रक में चोकर और लाई की बोरी रखा गया था और बीच में शराब की सैकड़ो पेटियां छिपा कर रखी गयी थी। ट्रक पलटने से रोड पर दारू बह रहा था। ट्रक में आग लगायी गयी लेकिन थोड़ा बहुत त्रिपाल जलकर आग बुझ गयी थी जबकि दो जगहों पर आग लगाकर ट्रक जलाने का प्रयास हुआ था। घटना स्थल पर निजामाबाद पुलिस पहुंच कर कानूनी कार्यवाही में जुट गयी और ट्रक को खाली कराया गया। जेसीबी मशीन मंगवा कर ट्रक को किनारे किया गया। थाना प्रभारी सचितानन्द यादव ने बताया कि अंग्रेजी शराब लाद कर बाहर से लाई और चोकर की बोरियां रखकर बीच में भारी संख्या में शराब की पेटियां रखी गयी थी।
रिपोर्ट-वीरेन्द्रनाथ मिश्र