फरिहां आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। निजामाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत फरिहां से मोहम्मदपुर जाने वाले मार्ग पर ईंट भट्ठे के पास ट्रक ने पीछे से मोटर साइकिल में धक्का मार दिया। धक्के से रोड पर गिरी मां घायल हो गई जबकि बेटी की ट्रक के नीचे आ जाने से मौके पर ही मौत हो गयी। दुर्घटना के बाद ट्रक आगे निकल गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने लड़की के शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
शुभम गौड़ 20 वर्ष पुत्र रणजीत अपनी मां अनीता देवी 50 वर्ष और अपनी बड़ी बहन रीना गौड़ 24 वर्ष निवासी बऊवांपार थाना बरदह को एक ही मोटरसाइकिल पर बैठाकर निजामाबाद भर्ती रिश्तेदार को देखने जा रहे थे। मां और बेटी मोटर साइकिल से रोड पर गिर गए। गिरने के बाद ट्रक दोनों को रौदते हुए आगे निकल गया जिससे अनीता गंभीर रूप से घायल हो गयी। घायल अवस्था में बेटा शुभम जिला अस्पताल के लिए रवाना हो गया जहां पर अनीता की स्थिति चिंताजनक बताई गयी। वहीं पर शुभम को बहुत हल्की फुल्की चोटे लगी। ट्रक के नीचे आने से रीना की मौके पर ही मौत हो गयी। मृतका रीना दो भाइयों में सबसे बड़ी थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ट्रक चालक ट्रक खड़ा करके मौके से फरार हो गया। ट्रक को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।
रिपोर्ट-जयहिंद यादव