माहुल आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। अहरौला थाना क्षेत्र के खजुरी बाजार में ट्रक ड्राइवर ट्रक से गिट्टी उतारने के लिए पीछे से खोलने गया उसी समय ढाला की घूंटी टूट गयी जिसके कारण अचानक गिट्टी उसके उपर गिर जाने से वह दब गया स्थानीय लोग उस्पताल ले गये जहां चिकित्सकों उसे मृत घोषित कर दिया।
अहरौला थाना क्षेत्र के खजुरी बाजार में शुक्रवार को राधेश्याम यादव बिल्डिंग मैटेरियल की दुकान पर थाना क्षेत्र के बरईपुर गांव निवासी देशबंधु उर्फ लल्ला सिंह उम्र 32 वर्ष ट्रक ड्राइवर, ट्रक लेकर गिट्टी उतारने के लिए पंहुचा उसी समय पीछे का ढाला खोल रहा था की ढाले की कुंडी टूट गई और ट्रक ड्राइवर उसी ढाले के नीचे गिर गया और गिट्टी उसके ऊपर गिर गई जिसमें वह दब गया अफरा तफरी मच गई उसको बचाने की जुगत होने लगी जल्दी-जल्दी गिट्टी को हटाया गया और उसे बाहर निकल गया बेहोशी की हालत में उसे गंभीर अवस्था में अतरौलिया सीमा हॉस्पिटल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत्य घोषित कर दिया। मृतक विगत पकड़ी में स्थित राज बहादुर बिल्डिंग मटेरियल पर ट्रक ड्राइवर का काम करता था। मृतक तीन भाई में दूसरे नंबर पर था और अविवाहित था शव को लेकर परिवार के लोग अहरौला थाने पहुंचे। इस सम्बंध में अहरौला थानाध्यक्ष सुनील कुमार दुबे ने बताया कि ट्रक ड्राइवर की मौत के सम्बंध में मुकदमा लिखा गया है शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।
रिपोर्ट-श्यामसिंह