पवई आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय थाना क्षेत्र के सरायपुल बाजार के समीप मंगलवार को ट्रक ने बाइक को पीछे से रौंद दिया जिससे बाइक सवार दो महिलाओ की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई और बाइक चला रहा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद चालक ट्रक लेकर फरार हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल युवक को अस्पताल भिजवाते हुए दोनो महिलाओं के शव को पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेज दिया।
पवई थाना क्षेत्र के रैदा गांव निवासी मदन अपनी माता सुशीला 55 वर्ष और अपने पड़ोस की एक महिला शोभावती 45 वर्ष को बाइक पर बैठा कर जौनपुर जिले के शाहगंज स्थित एक निजी चिकित्सालय में भर्ती अपने किसी रिश्तेदार को देखने जा रहा था। बाइक मदन चला रहा था। जैसे ही उसकी बाइक पुलसराय बाजार के पास पहुंची, पीछे से तीव्र गति से आ रही ट्रक ने बाइक समेत उसे रौंद दिया जिसमे बाइक पर बैठी दोनो महिलाओं सुशीला और शोभावती की मौके पर ही दर्दनाक हो गई और मदन गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना में बाइक के परखच्चे उड़ गए। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनो शवों को पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेज दिया। साथ ही घायल मदन को सामुदायिक स्वास्थ केंद्र पवई भेजवाया जहां से डाक्टरों ने गंभीर हालत देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया।
रिपोर्ट-नरसिंह