पटवध आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर मुबारकपुर थाना क्षेत्र में लखनऊ से कॉटन लादकर पटना जा रहा ट्रक खड़े ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी जिससे दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये।
मुबारकपुर थाना क्षेत्र में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर खड़े ट्रक में पीछे से आ रहा एक ट्रक घुस गया। इससे पीछे से घुसे ट्रक पर ड्राइवर और खलासी दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। दोनों उसी ट्रक के ही चालक थे और लखनऊ से कॉटन लाद कर पटना जा रहे थे। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे एक्सप्रेस वे पर तैनात एंबुलेंस कर्मी दोनों घायलों को जिला अस्पताल में पहुंचाए। एक घायल चालक के अनुसार वह समस्तीपुर जिला बिहार का निवासी है और कॉटन लेकर जा रहा था। तभी हादसे का शिकार हो गया। उसके साथी चालक पप्पू यादव की हालत ज्यादा गंभीर बनी हुई है।
रिपोर्ट-बबलू राय