मकान से भिड़ा ट्रक, खलासी की मौत, चालक घायल

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। बरदह थाना क्षेत्र के छांगुरराम राजेपुर गांव के पास शुक्रवार की देर रात बिजली का खंभा तोड़ने के बाद कबाड़ लदा ट्रक एक मकान से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में खलासी की मौत हो गई, जबकि चालक घायल हो गया। ट्रक चालक को उपचार के लिए मंडलीय जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।
चंडीगढ़ के मोहाली का रहने वाला ट्रक चालक सुरेंद्र कुमार (42) चंडीगढ़ से कबाड़ लेने के लिए मऊ गया था। साथ में खलासी शिवदयाल (40) भी था। शुक्रवार की रात मऊ से कबाड़ लादकर दोनों हिमांचल जा रहे थे। देर रात लगभग एक बजे जैसे ही ट्रक छांगुरराम राजेपुर गांव के समीप पहुंचा, तो अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे को तोड़ते हुए सड़क किनारे राकेश राय के मकान से टकरा गया। हादसे में ट्रक क्षतिग्रस्त हो गया और उस पर लदा कबाड़ आसपास फैल गया।
आधी रात के बाद तेज आवाज सुन राकेश का परिवार घबराकर बाहर निकला तो मामले की जानकारी हुई। उसके बाद डायल 112 को सूचना दी गई। जब तक पुलिस वहां पहुंचती तब तक ट्रक में बैठे खलासी शिवदयाल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि ट्रक चालक सुरेंद्र कुमार का पैर टूट गया। पुलिस ने जेसीबी मंगवाकर मलबा को हटवाया और शव को निकालाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
रिपोर्ट-सुबास लाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *