अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। किसानों की गाढ़ी कमाई छुट्टा पशुओं द्वारा बर्बाद की जा रही है जिससे आजीज किसानों ने शुक्रवार को ब्लॉक परिसर में विरोध जताया।
ग्राम पंचायत खालिसपुर व बौड़रा लक्षीरामपुर के ग्रामीणों ने प्रधान संयोगिता व सुनीता के नेतृत्व में बुढ़नपुर तहसील में 7 जनवरी को संपूर्ण समाधान दिवस पर एसडीएम को प्रार्थना पत्र देकर छुट्टा पशुओं को हटाने की मांग की थी जिसे संज्ञान में लेते हुए एसडीएम नवीन प्रसाद ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया था तत्पश्चात फसलों की बर्बादी होते देख ग्रामीणों का धैर्य जवाब दे गया और ग्रामीणों ने खंड विकास अधिकारी को 18 जनवरी को छुट्टा पशुओं को हटाने की मांग को लेकर ज्ञापन दिया, जिसका अभी तक समाधान न होने से ग्रामीण काफी आक्रोशित हो गए और गुरूवार को पुनः ब्लॉक परिसर में हंगामा कर विरोध प्रदर्शन किया।
रिपोर्ट-आशिष निषाद