पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे की धसी सड़क, आवागमन में परेशानी

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। गाजीपुर से लखनऊ जाने वाली पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे रोड शहर कोतवाली क्षेत्र के मनचोभा के पास बरसात होने के वजह से धस गयी। जिसकी सूचना मिलने पर कार्यदायी संस्था यूपीडा रोड को एक तरफ से बंद कर कार्य शुरु कर दिया है।
पूर्वांचल एक्सप्रेसवे जो लखनऊ से चलकर गाजीपुर तक जाने वाली एकमात्र ऐसी सिक्स लेन बनी है जिस पर लखनऊ से सुल्तानपुर, आजमगढ़, मऊ, गाजीपुर तक गाड़ियां फर्राटा भरते हुए जाती हैं लेकिन इस बारिश में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर चलने वालों की रफ्तार को रोक दिया भारी बारिश के चलते आजमगढ़ सदर तहसील क्षेत्र के कोठरा और मनचोभा गांव के पास पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर 244 किलोमीटर पर काफी बड़ा गड्ढा हो गया जिसकी वजह से एक तरफ से आवागमन बाधित हो गया। सूचना मिलते ही कार्यदाई संस्था यूपीडा के कर्मचारी मौके पर पहुंचकर धंसे हुए रोड का मरम्मत कार्य शुरू कर दिया। इस दौरान दोनों लेन की गाड़ियां एक ही लेन से चलाई जा रही हैं। पूर्वांचल एक्सप्रेसवे उत्तर प्रदेश राज्य की 380.8 किलोमीटर लंबा सिक्स लेन जिसे भविष्य में 8 लेन तक बढ़ाया जा सकता है। इसे उत्तर प्रदेश एक्सप्रेस वे से औद्योगिक विकास प्राधिकरण द्वारा 22.494 मूल्य की लागत से बनाया गया है जिसमें भूमि अधिग्रहण का भी मूल्य शामिल है। यह एक्सप्रेस वे गाजीपुर से चलकर लखनऊ तक 9 जिलों से होकर गुजरती है अभी इस पूर्वांचल एक्सप्रेसवे को लगभग 1 साल पहले से जनता को आने जाने के लिए खोला गया इसी तरह से पिछले साल भी बारिश के मौसम में रोड एक दो जगह धंसी हुई थी जिसको कार्यदाई संस्था द्वारा मरम्मत कराकर आवागमन सुचारू रूप से चल रहा था लेकिन दोबारा फिर रोड धसने से सपा के नेताओं ने एक बार फिर पूर्वांचल एक्सप्रेस वे को सवाल के घेरे में खड़ा कर दिया है।
रिपोर्ट-बबलू राय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *