आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। भारतीय जनता पार्टी द्वारा नगर अध्यक्ष शैलेन्द्र अग्रवाल के नेतृत्व में आजादी के अमृत महोत्सव के शुभ अवसर पर हर घर तिरंगा अभियान को ले कर शहर के बड़ादेव से तकिया मुहल्ले तक सभी प्रतिष्ठानों, ठेला व गुमटी पर सभी व्यापारी भाइयों को लगभग एक हजार तिरंगा झंडा और डंडा का वितरण किया गया। साथ ही सभी व्यापारियों से यह निवेदन किया गया कि सभी लोग अपने-अपने प्रतिष्ठानों पर और अपनें घरों पर 13 अगस्त से 15 अगस्त तक तिरंगा अवश्य लगाएं और देश के 75वीं स्वतंत्रता दिवस को पूरे हर्षाेउल्लास के साथ अमृत महोत्सव के रूप में मनाए। इस अवसर पर नगर उपाध्यक्ष सुनील मिश्रा, राजन, अमन गर्ग, शेखर लाल श्रीवास्तव, शैलेन्द्र शर्मा, मुंशी निषाद, संतोष चौहान, प्रदीप अग्रवाल, डीपी तिवारी, सलिल गर्ग सहित मण्डल के अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-प्रमोद कुमार यादव