स्वतंत्रता दिवस पर घर-घर पहुंचेगा तिरंगा: तीजा राम

शेयर करे

लालगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। तरवां स्थित चौरी बेलहा पीजी कॉलेज के सभागार कक्ष में भाजपा तरवां मण्डल की संगठनात्मक बैठक मण्डल अध्यक्ष बृजेश सिंह की अध्यक्षता में हुई। बैठक के मुख्य अतिथि तीजा राम (सदस्य, एससी, एसटी आयोग, उप्र) ने कहा कि आगामी स्वतंत्रता दिवस पर पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता हर गांव, हर घर में जाकर तिरंगा फहराने का अभियान चलाएं और इस प्रयास में एक भी घर तिरंगा फहराने से न बचे।
उन्होंने सभी को अपने घर पर तिरंगा फहराने के लिए जागरूक करने का आह्वान किया। बैठक का संयोजन एवं संचालन मण्डल महामंत्री ओमकार यादव ने किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व जिला मंत्री भाजपा सूर्यमणी सिंह, पूर्व मण्डल अध्यक्ष शिवाजी सिंह, निवर्तमान मण्डल अध्यक्ष जयप्रकाश सिंह, मण्डल महामंत्री श्रीकांत सिंह गोलू, मण्डल उपाध्यक्ष अजीत सिंह, सूर्य प्रकाश सिंह, श्याम कन्हैया सिंह, डाक्टर शिवबदन राजभर, ओम प्रकाश सिंह, बृजभूषण पांडे, केदार राजभर, संतोष पांडे, अरविंद सिंह, बनारसी राम, कैलाश राम, मनीष सिंह, दूधनाथ चौरसिया, रंजीत यादव, हंसराज राम, काशी सिंह सहित भाजपा के अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *