आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। कूबा स्नातकोत्तर महाविद्यालय दरियापुर नेवादा में सोमवार को आजादी का अमृत महोत्सव के समापन समारोह के अन्तर्गत मेरी माटी मेरा देश एवं हर घर तिरंगा अभियान कार्यक्रम के क्रम में रैली का आयोजन किया गया। रैली की शुरूआत महाविद्यालय के प्राचार्य एवं समन्वयक राष्ट्रीय सेवा योजना महाराजा सुहेलदेव राज्य विश्वविद्यालय आजमगढ़ ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस रैली में राष्ट्रीय सेवा योजना के कैडेट्स एवं रोवर्स रेंजर्स के प्रतिभागी तथा खेलकूद के प्रतिभागियों के अलावा अन्य छात्र, छात्राएं, कर्मचारी तथा प्राध्यापकों ने हर्षोल्लास के साथ भाग लिया। बच्चों द्वारा पौधरोपण भी किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु सभी लोगों का धन्यवाद प्राचार्य द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन डा.राणा प्रताप सिंह ने किया।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार