माहुल आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। बुधवार को अहरौला थानाध्यक्ष मनीष पाल के नेतृत्व में थाने के दर्जनों पुलिस बल के जवानों के साथ अहरौला कस्बे से लेकर मतलूबपुर पकड़ी चांदनी चौक तक सभी जवान हाथ में तिरंगा लिए हुए भारत माता की जय वंदे मातरम का नारा लगा कर लोगों को देश के प्रति और तिरंगे की शान के लिए जागरुक कर रहे थे। माइक लेकर यह लोगों को संदेश दे रहे थे कि हर घर पर हर दुकान पर हर सार्वजनिक स्थान पर एक तिरंगा अवश्य लगाएं इससे जहां हमारे देश के लिए लाखों लोग जो कुर्बान हुए और देश की रक्षा के लिए जो हमारे जवान शहीद हुए उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होगी। पुलिस कि इस कार्यशैली से लोग देश के प्रति गौरवान्वित महसूस कर रहे थे। इस मौके पर कुलदीप सिंह, सुधीर सिंह, नेहा शुक्ला, संध्या सिंह, नीरज गौड, निशिकांत, परीक्षित दुब,े रामशंकर दुबे, नितेश चौबे आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-श्यामसिंह