व्यापारियों में वितरित किया गया तिरंगा

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने 100 राष्ट्रीय ध्वज व्यापार मण्डल के सहयोग से आम जनमानस में निःशुल्क वितरित किया।
खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा समाजसेवी अभिषेक जायसवाल ‘दीनू’ के सहयोग से चौक बाजार में वहां के व्यापारियों के साथ एक जागरूकता बैठक की गयी। तत्पश्चात् मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी तथा अन्य अधिकारीगण क्षेत्रीय सम्मानित नागरिकों के साथ चौक क्षेत्र में स्थित आम जनमानस एवं व्यापारिक प्रतिष्ठानों एवं घरों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने हेतु निःशुक्ल ध्वज वितरण किया गया। उक्त कार्यक्रमों में विभागीय खाद्य सुरक्षा अधिकारी रामबुझावन चौहान, अमरनाथ, प्रेमचन्द्र, अंकित कुमार सिंह, राकेश कुमार शुक्ला तथा खाद्य सहायक अनिल कुमार सम्मिलित थे।
रिपोर्ट-प्रमोद कुमार यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *