आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। “हर घर तिरंगा अभियान” के अंतर्गत शिब्ली नेशनल कॉलेज में प्राचार्य प्रो. अफसर अली के निर्देशन में कार्यक्रम के द्वितीय चरण के दूसरे दिन तिरंगा साइकिल रैली का आयोजन किया गया। रैली का उद्देश्य देशभक्ति की भावना को जागृत करना तथा नागरिकों को राष्ट्रीय ध्वज के सम्मान के प्रति प्रेरित करना था।
प्रातः सात बजे महाविद्यालय परिसर से रैली की शुरुआत लेफ्टिनेंट प्रो. नफीस अहमद ने हरी झंडी दिखाकर की। एनएसएस, एनसीसी एवं महाविद्यालय के अनेक विद्यार्थियों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। साइकिल रैली शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए 99 यूपी वाहिनी एनसीसी, आजमगढ़ पहुंची, जहां वाहिनी के एएसएम ने प्रतिभागियों का गर्मजोशी से स्वागत किया तथा अपने जवानों के साथ रैली में शामिल हुए। लगभग दो घंटे तक चले इस आयोजन का समापन नौ बजे महाविद्यालय में हुआ। रैली का सफल संचालन प्रो. नफीस अहमद, प्रो. रियाज़ मोहसिन, डॉ. मिसम अब्बास, डॉ. शफ़ीउज्ज़मा तथा नसीम अहमद ने किया। प्राचार्य ने रैली में भाग लेने वाले सभी विद्यार्थियों, एनएसएस एवं एनसीसी के स्वयं सेवकों को उनकी भागीदारी एवं अनुशासित संचालन के लिए बधाई दी।
रिपोर्ट-सुबास लाल