पत्रकार की दिवंगत माता को दी गयी श्रद्धांजलि

शेयर करे

माहुल आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। फूलपुर तहसील क्षेत्र अम्बारी निवासी वरिष्ठ पत्रकार सिद्धेश्वर पाण्डेय की मां विद्यावती पाण्डेय (78 वर्ष) पत्नी त्रिलोकीनाथ पाण्डेय को श्रद्धांजलि देने वालों का तांता लगा रहा। इस दौरान वक्ताओ ने दिवंगत आत्मा को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर चर्चा किया।
बिगत 13 मार्च की रात वरिष्ठ पत्रकार सिद्धेश्वर पाण्डेय की माता विद्यावती का वाराणसी में इलाज के दौरान निधन हो गया था। वक्ता पण्डित रमाशंकर चौबे, पूर्व विधायक श्याम बहादूर सिंह यादव, विजय बहादुर यादव, देवज्ञ दुर्वाषा मण्डल मुन्ना बाबा, जनहितकारी सेवा संस्थान के अध्यक्ष त्रिलोकी नाथ पाण्डेय, ओम प्रकाश मिश्र स्मारक स्नात्तकोत्तर महाविद्यालय फूलपुर के प्रबन्धक कृष्णकांत मिश्र आदि ने कहा कि पत्रकार सिद्धेश्वर पाण्डेय की दिवंगत माता विद्यावती मृदुभाषी और ज्ञान और शील से परिपूर्ण थी। हमेशा लोगो के सुख दुख में शामिल रहती थी। उनके व्यक्तित्व और कृतित्व से लोगों को सीख लेना चाहिए। इस अवसर पर दैवज्ञ दुर्वाषा मंडल मुन्ना बाबा, डा सुरेश यादव, माध्यमिक शिक्षक संघ के परशुराम यादव, प्रदीप कुमार, ज्ञानेश्वर पाण्डेय, जेई लोकेश पाण्डेय, नूतन पाण्डेय, प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला उपाध्यक्ष चंद्रभान यादव, इन्द्रासन पाण्डेय, रमाकांत मिश्र, प्रधान अमित जायसवाल, डॉ.सुभाष यादव, डॉ.उदयभान यादव, राजेश यादव, पत्रकार बिरेन्द्र यादव, विबेकानन्द पाण्डेय, श्यामलाल यादव, डॉ.सतेन्द्र यादव, रियासत हुसैन, अखिलेश चौबे, श्याम सिंह, शशिकांत पाण्डेय, अवनीश सिंह , कृष्णकांत तिवारी, जितेंद्र शुक्ला, पद्मेश पाण्डेय, रेखा तिवारी,सरिता पाण्डेय, पूजा पाण्डेय आदि लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट-श्यामसिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *