मुबारकपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। वरिष्ठ पत्रकार हाफिज गुलाम रसूल रिज़वी का निधन पत्रकारिता जगत के लिए अपूर्णनीय क्षति है। उनके निधन से मुबारकपुर में शोक की लहर दौड़ गयी। एक शोक सभा का आयोजन कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी।
मुबारकपुर के वरिष्ठ पत्रकार और समाज सेवी हाफ़िज गुलाम रसूल रिज़वी का 62 वर्ष की आयु में बुधवार को आकस्मिक निधन हो गया। दो माह से गंभीर बीमारी से पीड़ित थे। उनका इलाज लखनऊ के राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल में चल रहा था जहां उन्होंने इलाज के दौरान बुधवार को अंतिम सांस ली। पत्रकार के निधन की सूचना जैसे ही कस्बा सहित क्षेत्रवासियों को लगी उनके आवास पर सांत्वना देने वालों का तांता लग गया। कस्बे के बड़ी आर्जेंटी स्थित बनरही बाग़ में सुपुर्दे खाक किया गया। मृतक के परिवार में विधवा के साथ ही तीन पुत्र और दो पुत्रियां हैं।
हाफ़िज़ गुलाम रसूल रिज़वी मुबारपुर के मोहल्ला पूरा ख़्वाजा के निवासी थे। लगभग तीन दशक से पत्रकारिता से जुड़े रहे और क्षेत्र के विकास और समाज के लोगों की समस्याओं को हमेशा समाचार पत्रों के माध्यम से आवाज़ बुलंद करते रहे। नमाज़ जनाज़ा में कस्बा सहित क्षेत्र के सैकड़ों समाजसेवी सहित निज़ामबाद क्षेत्र के सपा विधायक आलम बदी, जमाल प्रधान, सपा नेता ज़्याल्लाह अंसारी, प्रबंधक मुहम्मद शहज़ाद, गुफरान नेता, वीरेंद्र, राम प्रवेश, हाजी मजीद अंसारी, पूर्व पालिकाध्यक्ष डा.शमीम अहमद आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-मनीष श्रीवास्तव