आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। हास्य व व्यंग्य के महान कवि उमेश चंद्र श्रीवास्तव मुंहफट के निधन पर शैदा साहित्य मंडल के तत्वावधान में संस्था के महामंत्री विजयेन्द्र प्रताप श्रीवास्तव के आराजीबाग स्थित आवास पर एक शोक सभा का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता पंडित हरिहर पाठक ने किया। सर्वप्रथम मुंहफट जी के चित्र पर आए हुए अतिथियों ने माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित किया। तत्पश्चात 2 मिनट मौन रहकर गतात्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया गया। उसके बाद सभी ने मुंहफट जी के साथ बिताए हुए क्षण को संस्मरण रूप में सबसे साझा किया। संस्था के महामंत्री विजयेंद्र प्रताप ने मुंहफट जी की रचना का पाठ किया। इस शोक सभा में मुख्य रूप से डॉ. आशा सिंह, दिनेश श्रीवास्तव, संजय कुमार पांडे (मंडल संयोजक उत्तर प्रदेश साहित्य सभा), राकेश पांडेय, सरोज यादव, जया, अजय गुप्ता, मयकश आज़मी, संतोष पांडेय, अजय कुमार पांडेय, रोहित बारी, अंबरीश कुमार श्रीवास्तव, अमन कुमार आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-सुबास लाल