स्वामी सहजानन्द सरस्वती को दी गयी श्रद्धांजलि

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। अखिल भारतीय किसान सभा की तरफ से स्वामी सहजानन्द सरस्वती का 75वां परिनिर्वाण दिवस पर अम्बेडकर पार्क में मनाया गया। रामनेत यादव की अध्यक्षता में श्रद्धाजंलि सभा का आयोजन किया गया।
किसान सभा के प्रदेश अध्यक्ष इम्तेयाज बेग ने स्वामी सहजानन्द सरस्वती के कृतित्व व व्यक्तित्व पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि वे संगठित किसान आन्दोलन के जनक थे। उन्ही के नेतृत्व में 1936 में किसान सभा की स्थापना लखनऊ में हुई थी और प्रथम अध्यक्ष चुने गये थे। इसी सम्मेलन में उन्होने ने नारा दिया था कि विदेशी भारत छोड़ों तथा जो जमीन को जोते बोये वही जमीन का मालिक होये, जमीन नहीं धनवानों की, है मजदूर किसान की। दूसरा नारा दिया था कि जो अन्न उपजायेगा वही कानून बनायेगा।
इस अवसर पर जिला मंत्री गुलाब मौर्य, वसीर मास्टर, जियालाल, रामलगन, राजेन्दर राय, विनोद, शहनवाज बेग, राजित यादव, जानकी नाथ, कमला राय, सुबास यादव आदि लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *