आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। चौहान समाज को जागृत करने वाले शत्रुघ्न चौहान की श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। आम जनता पार्टी सोशलिस्ट जिलाध्यक्ष अनिल चौहान के नेतृत्व में हीरापट्टी स्थित एक मैरेज हाल में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में सभी दल व चौहान समाज के लोगांे ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया।
स्व. चौहान के बेटों ने कहा कि पिताजी अपने अंतिम समय में भी समाज के उत्थान के विषय में ही चर्चा करते रहे। आज उनके न रहने से समाज को अपूर्णीय क्षति पहुंची है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत बालक दास ने स्व.चौहान को क्रांतिकारी विचारक बताते हुए कहा कि बिना भेदभाव के वह गरीब, वंचित और शोषित समाज के दुःख सुख में सदैव खड़े रहने वाले युग पुरुष थे। उनके विचारों से हम सभी को सीख मिलती रहती थी। आज का हर नौजवान उनके आदर्शाे पर चलकर समाज के उत्थान में कार्य करे तो यही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इस मौके पर दिनेश चौहान, श्याम चौहान, राम सुरेश चौहान, धर्मेंद्र सिंह चौहान, एसएस अली, रमेश चौहान, रामसजीवन चौहान, लवकुश चौहान, एडवोकेट अखिलेश श्रीवास्तव, राजेश विश्वकर्मा, सुरेंद्र सिंह, प्रेमा चौहान, अखिलेश कनौजिया, सीमा चौहान, हरिहर चौहान आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार