अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। अतरौलिया नगर पंचायत के गोविंद चौराहा गोला क्षेत्र में भाजपा जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र सिंह गुड्डू के नेतृत्व में बालासोर रेल हादसे में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देने हेतु कैंडिल मार्च निकाली गयी।
कैंडल मार्च अतरौलिया के गोविंद तिराहा गोला क्षेत्र से प्रारंभ होकर बरन चौक, राम जानकी मंदिर, दुर्गा चौक बब्बर चौक, शांति चौक, होते हुए पुनः गोला में स्थित मैदान में 2 मिनट का मौन रखकर मृत आत्माओं की शांति हेतु प्रार्थना की गई। इस मौके पर भाजपा के तमाम कार्यकर्ताओं के अलावा बड़ी संख्या में सामाजिक संगठनों व सामाजिक कार्यकर्ताओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। जितेंद्र सिंह ने बताया कि यह रेल हादसा एक बहुत बड़ी दुर्घटना है जिसमें मृतक आत्मा की शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना की गयी। उन्होंने कहा कि घायलों के उपचार हेतु अगर खून आदि की जरूरत पड़ी तो आजमगढ़ का युवा सदैव आगे रहेगा। कैंडल मार्च में सुनील पांडेय, धर्मेन्द् निषाद, रामजतन मोदनवाल, हर्षित सिंह, अंकित गुप्ता, संतर, रमेश सिंह, रामू, रमाकांत राजभर सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-आशीष निषाद