लालगंज आज़मगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय नगर में तेज आंधी व बारिस में कई पेड़ उखड़ कर गिर गए वही टिन शेड उड़ कर बिजली के खंभे पर गिरने से यातायात व बिजली सप्लाई बाधित हो गयी।कई घंटे बीत जाने पर भी कोई जिम्मेदार अधिकारी मौके पर नही पहुँचा जिसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है।वृहस्पतिवार को दोपहर में अचानक तेज आंधी के साथ बारिस होने लगी जिससे कई पेड़ उखड़ कर गिर गए।वही लालगंज भीरा मार्ग पर हनुमानगढ़ मैदान में से उड़ कर टिन शेड बिजली के खंभे व तार पर गिर गया।संयोग रहा कि कोई बड़ी घटना घटित नही हुई नही तो कई की जान जा सकती थी।मोहल्ले के लोगो ने कुछ कर्मचारियों के सहयोग टीनशेड को तो हटा दिया। परन्तु बिजली विभाग व नगर पंचायत के किसी जिम्मेदार अधिकारी के मौका पर न पहुचने के कारण विद्युत आपूर्ति व्यवस्था बहाल नही हो पा रही है।नगर पंचायत के अधिशाषी अधिकारी नगर में रहते ही नही है अपने दूर-दराज घर से ही नगर पंचायत का संचालन करते है।मात्र चेक आदि पर हस्ताक्षर करने के लिए कभी कभार कुछ समय के लिए आते हैं। नगर पंचायत के हाइड्रोलिक वाहन के इंतजार में कार्य नही हो पा रहा है।विभाग के जेई व एसडीओ मौके पर पहुचना उचित नही समझ कर नही पहुँचे है।सभी विभागों की हालत रामभरोसे चल रही है। देखना है कि जिम्मेदार अधिकारी कब विद्युत आपूर्ति बहाल कराते है।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद