आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। सामाजिक संगठन प्रयास की ओर से हर सप्ताह आयोजित होने वाले चिकित्सा शिविर के क्रम में रविवार को देवारा क्षेत्र के कुड़ही स्थिति बुढ़ऊ बाबा स्थान पर शिविर का आयोजन किया गया। इसमें लगभग ढाई सौ लोगों का परीक्षण कर दवाएं दी र्गइं।
सुबह से ही दवा लेने वाले मरीजों की भीड़ लग गई। प्रयास के इस कार्य की वहां के लोगों ने खूब सराहना की। इस दौरान मुख्य रूप से डा. आशीष गुप्ता, डा. वीरेंद्र प्रजापति, डा. नागेंद्र यादव, डा. रामाश्रय, डा. एसएन प्रजापति आदि ने सेवाएं दीं। प्रयास के महाराजगंज ब्लॉक इकाई अध्यक्ष बृजराज प्रजापति ने बताया कि प्रयास मेडिसिन बैंक के माध्यम से सामर्थ्य के अनुसार जरूरतमंदों को निरंतर दवाएं प्रदान की जा रहीं हैं। प्रयास प्रभारी अरविंद ने कैंप में सेवा देने आए सभी डाक्टरों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर केवी रामदरस, हरेंद्र यादव, शंभू भारती, लछिराम जायसवाल आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार